नमस्कार दोस्तों आज के आर्टिकल मे हम आपको govt Teacher कैसे बनते है के बारे में बताने वाले है दोस्तों अगर आप सरकारी नोकरी की तैयार्री कर रहे है और आप टीचर बनना चाहते है तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है क्युकी इस आर्टिकल में आपको इसकी पूरी जानकारी देने वाले है की आप Govt Teacher कैसे बन सकते है
दोस्तों आज के समय में सभी लोग चाहते है की सरकारी नोकरी मिल जाए ज्यादातर लोग govt Teacher बनना चाहते है आपने देखा होगा की जब भी अध्यापक की भर्ती आती है इसमें लाखो लोग आवेदन करते है लेकिन सभी लोगो को नोकरी नही मिल पाती है अगर आपका भी सपना भी अध्यापक बनने का है तो इसके लिए आपको काफी मेहनत करनी होती है ताकि इसकी परीक्षा में सफलता मिल सके और आपको अध्यापक की नोकरी मिल सके
Govt Teacher कैसे बने
अगर आप प्राइमरी अध्यापक बनना चाहते है तो इसका निर्णय आपको high सीनियर सेकेंडरी में ही ले लेनी चाहिए क्युकी ये एक सही वक्त होता है और सही वक्त पर फैसला लेने से आपका काफी समय भी बच जाता है जिससे आपको जल्दी नोकरी मिल जाती है और आपका समय भी व्यर्थ नहीं होता है
आपको जिस विषय में प्राइमरी अध्यापक बनना है उसका ज्ञान होना बहुत जरुरी है अगर आपको किसी विषय की अच्छी जानकारी है तो आप बच्चो को आसानी से पढ़ा सकते है
govt Teacher बनने के लिए आपको high स्कूल में अच्छे अंक लाना बहुत ही जरुरी है अगर आपके अच्छे अंक होंगे तो आपको मेरिट लिस्ट में आसानी हो जाएगी आपको स्नातक में भी वही विषय का चुनाव करना चाहिए जिसमे आपको रुचि ज्यादा हो आपके स्नातक में 50 प्रतिशत अंक होने जरुरी है अन्यथा आपको BTC & D.El.Ed में एडमिशन नहीं मिल पायेगा
BTC & D.EI.Ed कैसे करें
इसको करने के लिए आपको 12 वी कक्षा या स्नातक उत्तीर्ण होना बहुत जरुरी है इसके बाद आपको ऑनलाइन आवेदन करना होता है जिसके बाद अभ्यार्थीयो का इसमे चयन किया जाता हैं इसलिए प्राइमरी अध्यापक बनने के लिए आपके 12th में व graduate में अच्छे marks होने बहुत जरुरी हैं ताकि आप इसमे आवेदन कर सके व आपका इसमे चयन हो सके.
BTC & D.EI.Ed के बाद क्या करें
जब आप BTC & D.EI.Ed कर लेते हैं तो उसके बाद आपको राज्य की TET अथवा CTET परीक्षा में सम्मिलित होना होता हैं व जब अगर आप TET ( राज्य लेवल ) पर आवेदन करते हैं तो आप राज्य के किसी भी प्राइमरी विधालय में पढाने के लिए चयनित हो सकते हैं व अगर आप ( केन्द्रीय ) TET करते हैं तो आप केन्द्र के किसी भी राज्य में प्राइमरी विधालय में पढाने के लिए चयनित हो सकते हैं.
Teacher Vacancy कब आती हैं
इसके बारे में कुछ अनुमान नही लगाया जा सकता कुइकी इसकी भर्ती राज्य सरकार करवाती है विधालय में शिक्षको की कमी होए पर कई बार हजारो पोस्ट पर भी इसकी भर्ती निकलती है जिसमे आप आवेदन कर सकते है जिसमे किसी भी उम्मीदवार के अच्छे अंक आते है उसका चयन हो जाता है
Govt Teacher का वेतन
प्राइमरी अध्यापक का वेतन लगभग 40 हजार होता है इसमें वेतन अलग अलग राज्यों का अलग हो सकते है
आप किसी भी नौकरी के लिए आवेदन करते हैं या आपकी रुचि किसी भी नौकरी मे हैं तो आपको सबसे पहले उसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी जरुर प्राप्त कर लेनी चाहिए। ताकि आप उसके अनुसार अध्ययन कर सके व आप जब उस पोस्ट के लिए आवेदन करते हैं तो इसके लिए आपको किसी भी परेशानी का सामना ना करना पडे.
Calculation – दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको govt Teacher कैसे बनते है इसके बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है हमे उम्मीद है की हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको जरुर पसंद आयी होगी तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे और इससे जुड़ा कोई सवाल पूछना कहते है तो हम कमेंट्स के माध्यम से पूछ सकते है