दोस्तों आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे ये तो हम सब जानते ही है और आज के समय में आधार कार्ड कितना जरूरी है ये भी पता है लेकिन कई लोगो की यह शिकायत रहती है की हमारा आधार कार्ड बनने के कई दिनों तक भी उनका आधार उन्हें नही मिलता है ऐसे में हम आपको कुछ तरीके बता रहे है जिससे आप अपना आधार कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते है
जैसे की अपने अपना नया आधार कार्ड बनाया है व अब तक आपको अपना आधार कार्ड नही मिल पाया है या अपना आधार कार्ड खो चूका है तो आपके लिया आधार कार्ड डाउनलोड करने का option सबसे अच्छा है क्योकि इससे आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर के उसकी प्रिंट out निकल सकते है व जब तक आपको अपना आधार कार्ड नही मिलता है तब तक आप इस आधार कार्ड का उपयोग भी कर सकते हो
Aadhar Card Download कैसे करे
जब आप आधार कार्ड बनाते है तो उसके बाद उसको UIDAI से स्वीक्रति मिलने में 15 दिन का समय लग जाता है व इसका आपको एक sms भी मिल जाता है की आपका आधार कार्ड approval हुआ है अथवा नही व जब आपको approval का massage मिल जाता है तो इसके बाद आप हमारे द्वारा बताये गये तरीके से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है
E-Aadhar से Download करना
सबसे आसन व सुरक्षीत तरीका ये ही की आप ऑनलाइन इसकी official website के माध्यम से इसको डाउनलोड करे इससे आप बहुत आसानी से आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते है
→ सबसे पहले आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट UIDAI पर visit करे
→ अब आपको Enrolment या आधार नंबर का option सेलेक्ट करे
→ अगर अपने Enrolment का option चुना है तो आपके सामने एक form open होगा उसने आपको मांगी गई जानकारी भर देनी है जैसे Enrolment Number, Captcha Code, Name, Pin Code आदि
→ अगर अपने आधार का option चुना है तो आपको आने आधार के 12 अंको का आधार नंबर डालना होगा
→ अब आपको एक OTP का एक option मिलेगा आप उस पर क्लिक कर दे बाद में आपको register number पर एक OTP आएगा आप उसको यहाँ पर दल दे
अब आपका आधार कार्ड अपने device में डाउनलोड होंना शुरू हो जायगा व ये file सुरक्षीत होती है जिसको खोलने के लिए आपको अपने पिन कॉड पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा
जब अपप्का आधार कार्ड डाउनलोड हो जाए तो आपको अपने पासवर्ड डालना होगा उसमे आप अपने नाम के पहले 4 अक्षर व अपना जन्म दिनांक लिखना है उसके बाद आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा और आप उसकी प्रिंट out निकल सकते हो
वर्चुअल आईडी (VID) से आधार कार्ड डाउनलोड करना
अगर आप चाहो तो वर्चुअल आईडी (VID) के माध्यम से भी आपका आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है यह भी एक बहुत आसन तरीका है
→ सबसे पहले आपको आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
→ अब आपको डाउनलोड आधार कार्ड का option मिलेगा उस पर क्लिक कर दे
→ अब आपको वर्चुअल आईडी, नाम, पता, सिक्युरिटी कोड आदि डालना है
→ अब आपके पास अपने फ़ोन पर एक OTP आएगा उसको यहाँ पर दल दे
→ अब आपके फ़ोन या computer में आधार कार्ड दोव्न्लोअस होना शुरू हो जायेगा
अगर आपके पास वर्चुअल आईडी id है तो भी आप आसानी से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है और उसके बाद आप उसकी प्रिंट out निकल सकते हो और उसको जरूरत अनुसार काम में ले सकते हो
अगर आप इसकी PDF डाउनलोड करना चाहते है तो इसमें आपको 4 अंक के पासवर्ड डालने होंगे उसको डाल कर आप उसकी PDF भी डाउनलोड कर सकते हो
Calculation – इस आर्टिकल में हमने आपको बताया की आधार कार्ड क्या है और आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे इसके बारे में जानकारी दी है उम्मीद करते है की हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको जरुर पसंद आई होगी अगर आपको हमारा द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो आप अपने दोस्तों में जरुर शेयर करे और अगर आपको इससे जुड़ा हुआ कुछ भी सवाल पूछना चाहते हो तो आप हमे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हो